Welcome to British Institute of Spoken English & Computer Education, Near Indian Oil Petrol Pump Green City Hasanpur, Distt. Amroha (U.P.) PIN - 244241                 No.1 Institute of computer Education and Spoken English Classes                 Special English speaking classes by Mr. Sonu Sir                 ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                  कम्प्यूटर के लाभ और हानि                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                  पेश है एक बेहतर तरीका पीडीएफ़ फ़ाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के मैनेज करने का                  कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer                  Chipset क्या है? इंम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स Chipset के बारे में                  अपने पसंदीदा ऐप या फ़ोल्डर के लिए एक कस्टम हॉटकी कैसेट बनाएं?                  याहू के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Yahoo                  Linux को प्रयोग क्यों करें ??                  कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)                  भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड पुनः प्राप्त कैसे प्राप्त करे?                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                  गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानियें                 

British Institute of Spoken English and Computer Education



IT World Article

FOSS क्या है और इसके उद्देश्य आईये जानतें है

FOSS meaning in hindi :

FOSS असल में एक अन्तराष्ट्रीय समुदाय है जिसमे दुनिया भर के प्रोग्रामर ,डेवलपर और अन्य लोग जो इनके काम को fund करते है वो सारे लोग इसमें शामिल है और अधिकाश प्रोग्रामर ,डेवलपर इसमें अपनी मर्जी से बिना किसी वेतन के भी contribute करते है और FOSS का उद्देश्य है “तकनीक को सर्वत्र सामान रूप से सभी के लिए उपलब्ध करवाना वो भी बिना किसी शुल्क के ” और बीते कुछ वर्षो में एक बड़ा रुझान इस और देखने को मिलता है और FOSS के अंतर्गत आने वाला OS लिनक्स भी कई versions में उपलब्ध है जिनको कि distro कहा जाता है काफी तेजी से लोगो के बीच अपनी जगह बनाते जा रहे है क्योंकि एक तो ये windows की तरह paid नहीं है दूसरा ये जल्दी virus से infected भी नहीं होते |

जन्हा तकनीक की सब लोगो के लिए उपलब्ध होने की बात है तो शायद आपको पता न हो कि हम अधिकार पायरेटेड software ही इस्तेमाल करते है क्योकि windows 7 ,windows 8 जेसे OS बहुत महंगे आते है जबकि फिर भी computer खरीदते समय मार्किट में बड़ी आसानी से बीस पच्चीस हज़ार में उपलब्ध हो जाते है इसका कारण है उसमे install होने वाला OS माइक्रोसॉफ्ट से खरीदा नहीं गया होता जबकि वो महज एक पायरेटेड कॉपी होती है जो कि गैर कानूनी होती है जबकि computer खरीदते समय हम अनजाने में उसी अपराध का हिस्सा बन रहे होते है|

अन्य उपयोगी software जेसे कि adobe photoshop ,Nero cd burner आदि बहुत से ऐसे software है जो कि आसानी से पायरेटेड कॉपी के रूप में मार्किट में मौजूद है ऐसा इसलिए है क्योकि अधिकतर software बहुत महंगे आते है और यही वजह है कि आम इन्सान के बजट में उन्हें खरीद पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए लोग मार्किट में उपलब्ध पायरेटेड कॉपी से काम चलाना बेहतर महसूस करते है |

इसलिए FOSS भी इसी दिशा में काम कर रहा है कि ऐसे software और tools बनायीं जाये कि लोगो को पायरेसी जेसी समस्या से निजात मिले और साथ ही उनके हजारो रूपये भी बच सके साथ ही हर वो इन्सान जो चीजों को खरीद पाने में मुश्किल अनुभव करता है उसे भी तकनीक उसी पैमाने पर उपलब्ध हो सके | बहुत हद तक FOSS अपने उद्देश्य में सफल भी रहा है और आज हजारों लोग इनके द्वारा बनाये जाने वाले softwares का इस्तेमाल करते है |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट