British Institute of Spoken English and Computer Education
GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) क्या है
GUI meaning in hindi –
अधिकतर भारतीय computer में windows का उपयोग opreating system के तौर पर करते है लेकिन क्या आप जानते है शुरूआती दिनों में ऐसा नहीं था computer पर तब console mode में काम किया जाता था यानि हम चीजों को देख नहीं पाते थे और हमे computer पर किसी काम को करने के लिए उसे command देकर काम करवाते थे तो जाहिर है बहुत कुछ सीमित था एक तो हर कोई इन्सान आसानी से computer चलाना नहीं सीख सकता था और दूसरा उस पर काम करना भी अपेक्षाकृत मुश्किल था |
अब हम माउस का इस्तेमाल कर फोटोज या विडियो edit कर पाते है वो इसलिए है कि हम उन्हें देख पाते है और मनचाहे बदलाव उनसे करना संभव है और इसी प्रणाली को हम GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के नाम से जानते है | GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के आने के बाद ही computer आमजन के लिए उपयोगी हुआ है क्योकि इसे चलने के लिए पहले जटिल codes का उपयोग होता था जबकि अब हम केवल स्क्रीन पर देखकर ही कार्य करते है जन्हा पहले किसी एक फाइल को बनाने के लिए हमे एक लम्बा command देना होता था वंही अब माउस के इस्तेमाल से हम कुछ सेकंड्स में किसी फाइल को बना सकते है और उस पर काम कर सकते है |
अगर आप देखना चाहते है कि पुराने समय में computer केसे काम करता था तो आप computer में Run में जाकर cmd टाइप करे तो जिस प्रकार डॉस में काम किया जाता है पहले के दिनों में यही एकमात्र जरिया था computer से communicate करने का | GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के आने के बाद चीजों में तेजी से विकास हुआ है |